ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारअध्यक्ष और मंत्री पद पर हुए तीन-तीन नामांकन

अध्यक्ष और मंत्री पद पर हुए तीन-तीन नामांकन

बार एसोसिएशन मेजा के विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार द्विवेदी, देवानंद सिंह, अजय कुमार तिवारी उर्फ तुलसीदास ने अपना नामांकन...

अध्यक्ष और मंत्री पद पर हुए तीन-तीन नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 05 Nov 2018 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बार एसोसिएशन मेजा के विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार द्विवेदी, देवानंद सिंह, अजय कुमार तिवारी उर्फ तुलसीदास ने अपना नामांकन किया।

उपाध्यक्ष पद के लिए उमाशंकर पाठक, रमेश बाबू मिश्र, शिवाकांत पांडेय, राजेश कुमार गुप्ता, मंत्री पद के लिए भगवान प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार द्विवेदी, राज कुमार तिवारी, उप मंत्री राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष विमल कांत शुक्ल, अमित कुमार मिश्र, रमाकांत मिश्र, पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए शकील अहमद आय ब्यय निरीक्षक पद के लिए गोविंद प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी-बृजेश कुमार मिश्र, अनूप कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नाथ, बाल सखा, अतीश चन्द्र मिश्र,कनिष्ठ सदस्य के लिए- लक्ष्मीकांत, आशुतोष कुमार पांडेय, वीरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार पांडेय, अनूप कुमार मिश्र, विनोद कुमार,रजनीश कुमार दुबे, विष्ण कांत सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी ने अपना नामांकन दाखिल किया। सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक चले नामांकन में चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के बाद तहसील के सभी अधिवक्ताओं के पास पहुंच अपने पक्ष में मतदान करनें की अपील करते देखे गए। निर्वाचन सचिव राकेश कुमार यादव ने बताया कि 6 दिसबंर को नामांकन वापसी का समय निर्धारित किया गया है। बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, उप मंत्री, कोषाध्यक्ष, आय ब्यय निरीक्षक के लिए एक-एक पद जबकि कनिष्ठ तथा वरिष्ठ सदस्य के लिए पांच पदों के लिए चुनाव होना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें