ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारगांव के गरीबों को मिलेगी सरकारी सुविधा : जुमना

गांव के गरीबों को मिलेगी सरकारी सुविधा : जुमना

गांव के गरीबों को सभी सरकारी सुविधा मिलेगी। यह बातें शुक्रवार को बड़गांव कलंदरपुर में राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस एवं सोरांव विधायक डॉक्टर जमुना प्रसाद ने वीरांगना ऊदादेवी के बलिदान दिवस समारोह में...

गांव के गरीबों को मिलेगी सरकारी सुविधा : जुमना
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 16 Nov 2018 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव के गरीबों को सभी सरकारी सुविधा मिलेगी। यह बातें शुक्रवार को बड़गांव कलंदरपुर में राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस एवं सोरांव विधायक डॉक्टर जमुना प्रसाद ने वीरांगना ऊदादेवी के बलिदान दिवस समारोह में कही।

उन्होंने कहाकि भारत देश को आजाद कराने के लिए जिस तरह 1857 में अंग्रेजों को करारा जवाब देकर हिन्दुस्तान के ऊदा देवी ने बलिदान दिया उसे देश कभी भूल नहीं सकता। विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार इस इलाके के गांवों के लोगों को सरकार सभी सुविधा उपलब्ध कराएगी। समारोह में उपस्थित प्रधानों, बीडीसी सदस्यों स्कूल के छात्र-छात्राओं को उपहार से विधायक ने सम्मानित किया। जवाबी बिरहा के माध्यम से भी ऊदादेवी पासी के बलिदान को याद किया गया। बहरिया ब्लॉक प्रमुख कुलदीप पांडेय ने भी ऊदादेवी पासी को नमन करते हुए श्रद्धाजंलि दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें