ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारपानी छोड़ते ही बेलन नहर का तटबंध टूटा, धान की फसल बर्बाद

पानी छोड़ते ही बेलन नहर का तटबंध टूटा, धान की फसल बर्बाद

बेलन नहर की मेजा शाखा में सिंचाई का पानी पहुंचा तो जर्जर नहर का तटबंध टूट गया, जिससे सैकड़ों किसानों के धान के खेतों में पानी भर गया। पानी अधिक भर जाने से तैयार धान की फसल बर्बाद हो जाएगी। खेतों में...

पानी छोड़ते ही बेलन नहर का तटबंध टूटा, धान की फसल बर्बाद
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 11 Nov 2018 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

बेलन नहर की मेजा शाखा में सिंचाई का पानी पहुंचा तो जर्जर नहर का तटबंध टूट गया, जिससे सैकड़ों किसानों के धान के खेतों में पानी भर गया। पानी अधिक भर जाने से तैयार धान की फसल बर्बाद हो जाएगी। खेतों में जलभराव देख किसान परेशान हैं। कई खेतों में धान की फसल गिर गई है। किसानों का कहना है कि यदि यह फसल दो दिनों तक पानी में रही तो सड़ जाएगी।

लखनपुर गांव के मनीष तिवारी ने बताया कि दो दिन पहले शुक्रवार की रात नौ बजे के लगभग अचानक नहर में पानी तेज हो गया, जिससे ऐसी नौबत आ गई। बताया कि नहर की मरम्मत और रखरखाव के नाम पर सिंचाई विभाग लाखों रुपये तो खर्च करता है, लेकिन नहर की स्थिति ज्यों कि त्यों रहती है, नहर में लगाए गए कुलाबे जगह-जगह ध्वस्त पड़े हैं शिकायत करने के बाद भी नहीं बनाए जा सके। बेलन नहर की शाखा जो डेलौहा और बंधवा को गई है, उसमें जगह-जगह दरार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें