मांडा में दो दर्जन बकाएदारों की काटे विद्युत कनेक्शन
सोमवार को मांडा रोड पर विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान के तहत दो दर्जन बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए। कुछ लोग कटियामारी करते पकड़े गए हैं, जिन पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस कार्रवाई के कारण पूरे...
मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। जेई मांडा रोड ने सोमवार को चेकिंग अभियान के तहत दो दर्जन बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन कटा दिए। बताया कि कुछ लोग कटियामारी करते पकड़े गए हैं। उन पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
सोमवार सुबह नौ बजे से ही मांडा खास फीडर की बिजली काटकर एसडीओ व कई जेई तथा विद्युत् कर्मचारियों की तीन टीम मांडा खास ग्राम पंचायत में विद्युत बिल बकाएदारों की जांच पड़ताल और बकाये पर बिजली काटना शुरू किया, जो देर शाम तक चलता रहा। बिजली विभाग के इस अभियान के चलते पूरे दिन मांडा खास फीडर से जुड़े गांवों की बिजली गायब रहने से नियमित बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बिजली न रहने से मांडा खास पेयजल समूह प्रथम व द्वितीय से पेयजल की आपूर्ति भी पूरे दिन बाधित रही, जिससे लोगों को पेयजल के लिए भी परेशान होना पड़ा। मांडा रोड उपकेंद्र के जेई प्रदीप कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि कुल दो दर्जन बकायेदारों की बिजली काटी गई। कुछ अवैध कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।