Poor Road Conditions Cause Frequent Injuries Urgent Repairs Needed खस्ताहाल सड़क और क्षतिग्रस्त पटरी, राहगीर हो रहे घायल , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPoor Road Conditions Cause Frequent Injuries Urgent Repairs Needed

खस्ताहाल सड़क और क्षतिग्रस्त पटरी, राहगीर हो रहे घायल

Gangapar News - खस्ताहाल सड़कों और क्षतिग्रस्त पटरियों के कारण राहगीरों को चलने में कठिनाई हो रही है। गड्ढों के कारण कई लोग घायल हो चुके हैं। परानीपुर डोरवा सोरांव मार्ग और अन्य सड़कों की स्थिति दयनीय है। पुलिया के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 3 Dec 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on
खस्ताहाल सड़क और क्षतिग्रस्त पटरी, राहगीर हो रहे घायल

खस्ताहाल सड़क और क्षतिग्रस्त पटरी पर चलना मुश्किल हो रहा है। उबड़ खाबड़ रास्ते पर अक्सर राहगीर घायल हो रहे हैं। सड़क के बीच उभरे गड्ढों की वजह से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। सड़कों के दोनों ओर स्थित पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। सड़क खस्ताहाल होने से चारपहिया वाहनों के एक्सल टूट जाते हैं। मरम्मत का कार्य न होने से पटरियों पर स्थित गड्ढों में भी उलझकर बाइक सवार गिर जाते हैं। कुछ इसी तरह का हाल परानीपुर डोरवा सोरांव मार्ग, रामनगर निबैया विसहिजन मार्ग, परानीपुर भुईपारा मार्ग सहित तहसील क्षेत्र के विभिन्न मार्गों की हालत अब भी दयनीय है। देवहटा गांव के जयबहादुर मिश्रा, तरवाई गांव के रजनीश पांडेय, मिश्रपुर के अश्वनी उपाध्याय का कहना है कि एक दशक पूर्व परानीपुर-सोरांव मार्ग का निर्माण किया गया था। इसके बाद सड़क आज तक नहीं बनाई जा सकी।

पुलिया से ठोकर गायब

परानीपुर डोरवा सोरांव मार्ग के बीच पंप नहर पकरी सेवार के ऊपर बनाई गई पुलिया के दोनों ओर ठोकर गायब हैं। पुलिया के दोनों ओर ठोकर न होने से कई बार राहगीर नहर में गिर चुके हैं। इसी तरह उक्त मार्ग पर पकरी सेवार नाले पर रही पुलिया के ठोकर गायब हैं, किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। उधर दिघिया चौकी मार्ग पर बेलन नहर के डोहरिया माइनर पर रामनगर के पास स्थित पुलिया का ठोकर गायब है। इस बात की जानकारी संबन्धित इंजीनियरों को दी गई, लेकिन निस्तारण नहीं किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।