पुलिस ने किया लूट का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
शंकरगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के खीरी रोड पर गुरुवार को अजय कुमार गुप्ता निवासी तराव के साथ हुई हुई लूटपाट का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने इस...

शंकरगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के खीरी रोड पर गुरुवार को अजय कुमार गुप्ता निवासी तराव के साथ हुई हुई लूटपाट का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आंद्र प्रदेश में चाट बेचने वाला अजय कुमार गुप्ता ट्रेन से शंकरगढ़ उतरने के बाद टैक्सी से नारीबारी पहुंचा था। वह खीरी रोड पर साधन के इंतजार में खड़ा था। तभी बाइक से दो युवक आए और अजय को बताया कि वे उसके गांव के हैं। यह कहते हुए उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और रास्ते में उसका बैग लूटकर फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज नारीबारी संतोष सिंह ने रविवार को मौहरिया मोड़ के पास विपिन कुमार निषाद निवासी मवैया थाना औद्योगिक क्षेत्र और छोटू उर्फ परवेश सिंह निवासी महुआरी औद्योगिक क्षेत्र को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से टप्पेबाजी के 42 हजार 120 रुपये नकद व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में बताया कि बीते गुरुवार को इक्यासी हजार पांच सौ रुपये लूट लिए थे। जिसमे कुछ रुपये खाने-पीने में खर्च हो गया। मोटरसाइकिल भदोही से चुराई गई है। प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में घूम-घूमकर इसी तरह टप्पेबाजी करते हैं, औद्योगिक थाने में इन दोनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
