Police Clash with Cattle Thieves Gunfire Erupts in Uttarav Village पुलिस पर फायरिंग मामले में प्रधान सहित दस पर केस, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPolice Clash with Cattle Thieves Gunfire Erupts in Uttarav Village

पुलिस पर फायरिंग मामले में प्रधान सहित दस पर केस

Gangapar News - उतरांव पुलिस ने सोमवार सुबह गोतस्करों पर कार्रवाई करते समय फायरिंग का सामना किया। पुलिस की टीम दबिश देने गई थी, तभी गोतस्करों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो भाई घायल हुए और पकड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 30 Sep 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस पर फायरिंग मामले में प्रधान सहित दस पर केस

सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव पुलिस के ऊपर गोतस्करों की ओर से सोमवार की सुबह इनायत पट्टी नहर पुलिया के पास तमंचे से फायरिंग की गई थी। घटना उस वक्त घटी जब पुलिस टीम गौ तस्करों के घर दबिश देने गई थी। फायरिंग करने व गोकशी के आरोप में थाना अध्यक्ष उतरांव प्रीतम कुमार तिवारी की तहरीर पर उतरांव ग्राम प्रधान दिलशाद, नसीम, अलीम, सऊद, नफीस, समनून, सुफियान, सदाब, रहमान, फैयाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना अध्यक्ष उतरांव पुलिस बल के साथ सोमवार की सुबह उतरांव गांव में कसाइयों के यहां दबिश देने गए थे।

वापस लौटते समय इनायतपट्टी गांव स्थित नहर पुलिया के पास आधा दर्जन से अधिक की संख्या में झाड़ियों में खड़े गोकशी में लिफ्त लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर अचानक तमंचा से फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने अपने को बचाते हुए गौतस्करों पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो लोगों के पैर में गोली लगी जिससे दोनों घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया लेकिन अन्य साथी भागने में सफल रहे। पकड़े गए दोनों सगे भाई अलीम एवं नसीम निवासी उतरांव के पास से तमंचा बरामद हुआ। दोनों गोकशी में लिप्त थे। इनके खिलाफ स्थानीय थाने में गोवध अधिनियम आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।