लूट की बाइक संग पुलिस ने युवक को दबोचा
क्षेत्र के राजापुर मल्हुआ तिराहे से शनिवार को पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक युवक को दबोच लिया। युवक के कब्जे से पुलिस ने लूट की बाइक बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को लूट में शामिल दो अन्य...

क्षेत्र के राजापुर मल्हुआ तिराहे से शनिवार को पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक युवक को दबोच लिया। युवक के कब्जे से पुलिस ने लूट की बाइक बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को लूट में शामिल दो अन्य बदमाशो की जानकारी मिली है। फरार चल रहे दोनों बदमाशों की खोज में पुलिस दबिश दे रही है।
सोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर मल्हुआ गांव निवासी बाडर उर्फ ममूद आलम पुत्र अफसर अहमद को पकड़ लिया। बाडर उर्फ ममूद ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह अपने दो साथी जसेमुद्दीन उर्फ मुन्ना कालिया निवासी डोमनीमऊ सोरांव व मोहम्मद सलमान निवासी रूदापुर के साथ मिलकर सोरांव में बाइक लूटा था। पुलिस ने लूट की बाइक बाडर की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। बाडर के खिलाफ मामला दर्जकर जेल भेज दिया है। पुलिस मुन्ना कालिया व सलमान की खोज कर रही है।
