Police Arrest Inter-District Bike Theft Gang Recover 10 Stolen Bikes दस बाइक संग चोरी के गिरोह को पकड़ा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPolice Arrest Inter-District Bike Theft Gang Recover 10 Stolen Bikes

दस बाइक संग चोरी के गिरोह को पकड़ा

Gangapar News - सोमवार को सोरांव के तुलापुर हाईवे पुलिया के समीप पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया। पांच चोरों की निशान देही पर दस चोरी की बाइक बरामद की गई। तीन चोरों को जेल भेजा गया और दो नाबालिग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 30 Dec 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on
दस बाइक संग चोरी के गिरोह को पकड़ा

सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के तुलापुर हाईवे पुलिया के समीप सोमवार को पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए पांच चोरों की निशान देही पर दस चोरी की बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन चोरों को जेल भेज दिया, जबकि गैंग में शामिल दो नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया।

सोरांव थाना क्षेत्र के तुलापुर हाईवे पुलिया के समीप प्रभारी निरीक्षक बृजेश तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तीन बाइक पर सवार चार युवक आते दिखाई पड़े। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर चारों युवकों को दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए चारों आरोपियों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ किया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के निशानदेही पर कुल दस चोरी की बाइक बरामद किया है।

पकड़े गए चोर संदीप यादव पुत्र नागेंद्र यादव निवासी मौहरिया भिदौरा थरवई, विनीत पासी पुत्र जांगीलाल भिदौरा थरवई व मुकेश यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी बरातर भिंदौरा है। तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। जबकि पकड़े गए दो नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश तिवारी ने बताया कि पकड़े चोर सोरांव समेत आपपास के जनपद से बाइक चोरी कर नंबर प्लेट बदलते हुए बेच देते थे। पुरानी बाइक को काटकर उसके सामान बेचते हुए पैसा वसूल करते हुए आपस में बांट लेते थे। पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर गहराई से छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।