ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारनि:संकोच करें शिकायत, छेड़छाड़ न करें बर्दाश्त

नि:संकोच करें शिकायत, छेड़छाड़ न करें बर्दाश्त

यातायात के नियम बताएं और कहा, छेड़छाड़ को किसी भी हालत में बर्दाश्त न करें

नि:संकोच करें शिकायत, छेड़छाड़ न करें बर्दाश्त
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 27 Jul 2019 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

जब भी कार या बाइक से चलें तो यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि जिंदगी दोबारा नहीं मिलेगी। यह बातें राज़वन्ती बालिका इंटरमीडिएट कालेज सराय मदन में इंस्पेक्टर बहरिया भरत कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। साथ ही अपील किया कि वह छेड़छाड़ को किसी भी हालत में बर्दाश्त न करें। तुरंत पुलिस को सूचित करें। कहा, कोई शख्स सोसल मीडिया आदि के माध्यम से तंग करता है तो भी तुरंत फोन उठाएं और पुलिस को लगाएं।

कहा कि आमतौर पर पुलिस से लोग डरते हैं जबकि पुलिस आप सभी की मित्र है। हर समय किसी भी समस्या में पुलिस आप की मदद करेगी। इसलिए पुलिस से बातचीत करें। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि कभी आप के आसपास किसी तरह की आपराधिक गतिविधियां हो तो पुलिस को सूचित करें। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, कालेज के व्यवस्थापक शिव बहादुर पटेल, कांस्टेबल चंद्रमा यादव, अभिमन्यु सहित सभी शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें