ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारशंकरगढ़ में आटा चक्की चलाने की मिली अनुमति

शंकरगढ़ में आटा चक्की चलाने की मिली अनुमति

हाटस्पाट घोषित शंकरगढ़ में शुक्रवार से आटा चक्की चलेगी। इसके लिए एसडीएम बारा ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया...

शंकरगढ़ में आटा चक्की चलाने की मिली अनुमति
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 01 May 2020 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

हाटस्पाट घोषित शंकरगढ़ में शुक्रवार से आटा चक्की चलेगी। इसके लिए एसडीएम बारा ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।

क्षेत्र के ग्राम पंचायत कपारी में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद शासन ने उसके तीन किलोमीटर की परिधि में हाट स्पाट घोषित कर दिया था ।नगर पंचायत शंकरगढ़ भी उसके तीन किलोमीटर की परिधि के अंदर है। इससे शंकरगढ़ की भी सभी दुकानें बंद कर दी गई थी। कपारी का कोरोना पाजिटिव एक युवक शंकरगढ़ आटा चक्की पर भी आया था। इसलिए प्रशासन ने उसे भी बंद कर दिया था। एक सप्ताह बाद शंकरगढ़, शिवराजपुर के 19 सेक्टरों के लिए 17 चक्कियों को चलाने के आदेश दिए गए हैं। आटा चक्कियों को सुबह और शाम निश्चित समय पर सोशल दूरी का अनुपालन करते हुए चलाने के लिए कहा गया है। इससे क्षेत्रीय जनों को राहत मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें