पयागपुर रमगढ़वा का ट्रांसफॉर्मर खराब, उपभोक्ता बेहाल
पयागपुर रमगढ़वा का ट्रांसफार्मर खराब, उपभोक्ता परेशानमांडा। भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित पयागपुर रमगढ़वा गाँव का 63 केवीए का बड़ा ट्रांसफार्मर पिछले...
भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित पयागपुर रमगढ़वा गांव का 63 केवीए का बड़ा ट्रांसफॉर्मर पिछले कई दिनों से खराब है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। भारतगंज उपकेंद्र के पहाड़ पर बसे पयागपुर रमगढ़वा गांव का 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बरसात के मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद शंकर दुबे, अमरेश मिश्रा पप्पू सहित तमाम लोगों ने जानकारी दी कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने की जानकारी स्थानीय अधिकारियों के अलावा आनलाइन भी की गई है, लेकिन फिर भी अभी तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जा सका, जिससे हर वर्ग प्रभावित और परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।