Panchayat Elections 2024 Allegations and Investigations Rise in Korawn Block पंचायत चुनाव नजदीक देख 14 प्रधानों की जांच शुरू , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPanchayat Elections 2024 Allegations and Investigations Rise in Korawn Block

पंचायत चुनाव नजदीक देख 14 प्रधानों की जांच शुरू

Gangapar News - कोरांव। अगले वर्ष अप्रैल-मई में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव संपन्न होने हैं जिसको लेकर ग्राम

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 4 Oct 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत चुनाव नजदीक देख 14 प्रधानों की जांच शुरू

अगले वर्ष अप्रैल-मई में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव संपन्न होने हैं जिसको लेकर ग्राम पंचायतो में हलचल बढ़ गई है। आरक्षण निर्धारित हुए बिना कई संभावित प्रत्याशी वर्तमान प्रधानों के कार्यों की सूची लेकर जिले के अधिकारियों के यहां बहुतायत में पहुंच रहे हैं। जिले में ऐसे सभी 23 ब्लॉकों के लगभग 80 ग्राम प्रधानों के खिलाफ कराए गए कार्यों की जांच कराने के लिए गांव के कुछ न कुछ लोगों द्वारा शिकायतें की गई हैं जिसकी जांचें लंबित है। इनमें से ही कोरांव ब्लॉक के लगभग 14 गांवो की भी जांच होना है जिसके लिए डीएम ने जिले के अन्य ग्राम पंचायतों के साथ कोरांव के भी गांवों की तत्काल जांचकर अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

कोरांव ब्लॉक की शिकायत वाली ग्राम पंचायतों में भलुहा, जमुआ धूस, टौगा कला, पवांरी, भगेसर, कूदर, सेमरिहा, कोलसरा, अमिलिया पाल, पड़रिया, खजुरी खुर्द, कुकुरहटा, बसगडी और घूघा गांव शामिल हैं। इन गांवो की शिकायते अधिकतर पूर्व मे हारे हुए प्रत्याशियों ने अपनी दोबारा गांव मे फिजा बनाने के लिए भी की हैं तो कुछ नाराज समर्थको द्वारा कई गयी है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।