ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमांडा के 69 ग्राम पंचायतों में केवल चार अमृत सरोवर पूर्ण, तीन में अभी शुरू ही नहीं हुआ काम

मांडा के 69 ग्राम पंचायतों में केवल चार अमृत सरोवर पूर्ण, तीन में अभी शुरू ही नहीं हुआ काम

मांडा के 69 ग्राम पंचायतों में केवल चार अमृत सरोवर पूर्ण, तीन ग्राम पंचायतों में अभी शुरू ही नहीं हुआ...

मांडा के 69 ग्राम पंचायतों में केवल चार अमृत सरोवर पूर्ण, तीन ग्राम पंचायतों में अभी शुरू ही नहीं हुआ...
1/ 3मांडा के 69 ग्राम पंचायतों में केवल चार अमृत सरोवर पूर्ण, तीन ग्राम पंचायतों में अभी शुरू ही नहीं हुआ...
मांडा के 69 ग्राम पंचायतों में केवल चार अमृत सरोवर पूर्ण, तीन ग्राम पंचायतों में अभी शुरू ही नहीं हुआ...
2/ 3मांडा के 69 ग्राम पंचायतों में केवल चार अमृत सरोवर पूर्ण, तीन ग्राम पंचायतों में अभी शुरू ही नहीं हुआ...
मांडा के 69 ग्राम पंचायतों में केवल चार अमृत सरोवर पूर्ण, तीन ग्राम पंचायतों में अभी शुरू ही नहीं हुआ...
3/ 3मांडा के 69 ग्राम पंचायतों में केवल चार अमृत सरोवर पूर्ण, तीन ग्राम पंचायतों में अभी शुरू ही नहीं हुआ...
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 01 Feb 2023 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मांडा विकास खंड के 69 ग्राम पंचायतों में केवल चार ग्राम पंचायतों के अमृत सरोवर अभी पूर्ण हो पाये हैं, जबकि तीन ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का काम अभी शुरू ही नहीं हुआ है। शेष 61 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का काम जारी है, लेकिन अपूर्ण अमृत सरोवरों पर ही स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण किया गया।

मांडा विकास खंड के 69 ग्राम पंचायतों में केवल बनवारी खास, मांडा खास, धनावल और सिकरा ग्राम पंचायतों के अमृत सरोवर ही अभी तक पूर्ण हो पाये हैं और इन्हीं चार ग्राम प्रधानों ने कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र भी अभी तक ब्लॉक से लिया है। इसके अलावा भौंसरा नरोत्तम, बेला अहिरान और ऊंटी ग्राम पंचायत में अभी अमृत सरोवर का काम ही धनाभाव के चलते शुरू नहीं हो पाया है । इन चार ग्राम पंचायतों के अलावा शेष 65 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का काम आधा अधूरा होने के बावजूद संबंधित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने आधे अधूरे तालाब के भीटों पर स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण भी किया। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान यह बताया गया कि दो माह में सभी अमृत सरोवर पूर्ण हो जायेंगे, लेकिन छ माह में 69 में छ अमृत सरोवर भी पूर्ण नहीं हो पाये । ग्राम प्रधानों का कहना है कि ब्लॉक कर्मचारियों की शिथिलता और धनाभाव के चलते अमृत सरोवर के काम अधर में पड़े हुए हैं। मामले में बीडीओ मांडा अमित मिश्रा का कहना है कि दो माह में सभी अमृत सरोवर पूर्ण हो जाएंगे और जिन तीन ग्राम पंचायतों में तकनीकी कारणों से अमृत सरोवर का काम शुरू नहीं हो पाया है, वहाँ भी एक दो सप्ताह में काम शुरू है जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें