ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारगाय-गंगा और गीता से हमारी पहचान

गाय-गंगा और गीता से हमारी पहचान

चौका गांव में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में प्रयाग के कथावाचक हरिहरानंद ने कहा कि हमारी पहचान गाय गंगा और गीता से है। हम सभी को इसकी सुरक्षा करनी चाहिए। अपनी विरासत व संस्कृति की रक्षा करना...

गाय-गंगा और गीता से हमारी पहचान
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारTue, 13 Nov 2018 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

चौका गांव में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में प्रयाग के कथावाचक हरिहरानंद ने कहा कि हमारी पहचान गाय गंगा और गीता से है। हम सभी को इसकी सुरक्षा करनी चाहिए। अपनी विरासत व संस्कृति की रक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है।

अवसर पर मुख्य यजमान सुरेश कुमार मिश्र, उर्मिला देवी, यजमान रमेश कुमार मिश्र, कुसुम देवी, स्वागताकांक्षी दिनेश कुमार मिश्र, राकेश कुमार, रमापति मिश्र,शिवधारी दुबे, राजेश मिश्र, मनोज कुमार, सरोज मिश्र, अरुण मिश्र, उमेश कुमार, विनय मिश्र, राजन दुबे, योगेश प्रताप, कपिल देव तिवारी, विकास, रिशू, सचिन, कृष्णा, शिवम्, अमन, अमित, विशाल, अनन्त, विश्वास, वेद, अक्षत, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें