बच्चों के तैयार हो होलिस्टिक कार्ड
Gangapar News - परिषदीय विद्यालयों के सभी छात्रों की शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रगति की रिपोर्ट अब ऑनलाइन व्यवस्था में संरक्षित की जा रही है। शिक्षकों की बैठक में होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड और विभिन्न क्लबों...

परिषदीय विद्यालयों के सभी छात्रों की शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रगति की रिपोर्ट अब ऑनलाइन व्यवस्था में संरक्षित किया जा रहे हैं। उनका सारा ब्योरा होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड में तैयार किया जा रहा है। यह धीरे-धीरे ऑनलाइन मोड की व्यवस्था आरंभ है। उक्त बातें क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरत खटिकान में संकुल स्तरीय शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संकुल ऋषि कुमार ने कही। शिक्षक संकुल शालिनी पटेल ने कहा कि होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड के साथ ही विद्यालयों में इको क्लब, विज्ञान क्लब, गणित क्लब आदि का गठन किया जाए। यह छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहयोगी होगा। सुषमा ने कहा कि अपार कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए। अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि फिलहाल अभी विद्यालयों के शिक्षण कार्य को ऑनलाइन रखा गया है सो उसे पूरी गति दी जाए। बैठक के पूर्व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षमा मिश्रा, सिद्धार्थ कुमार, आरती श्रीवास्तव, कविता भारद्वाज, विभा मिश्रा, प्रियंका, अमरीन इशरत, अभय सिंह, सुनीता, भावना गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।