ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसीएचसी अधीक्षक ने कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

सीएचसी अधीक्षक ने कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में अधीक्षक डॉ. तरुण पाठक ने अस्पताल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि सबको कम से कम सौ लागों को जागरूक करना...

सीएचसी अधीक्षक ने कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 16 Sep 2018 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में अधीक्षक डॉ. तरुण पाठक ने अस्पताल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि सबको कम से कम सौ लागों को जागरूक करना होगा। इससे समाज में गंदगी के कारण फैल रही बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सके। आसपास की गंदगी को दूर करके ही हम सबको दम लेना होगा।

अधीक्षक डॉ. तरुण पाठक ने सभी कर्मचारियों, एएनएम व आशा बहुओं को बताया कि इसके अंतर्गत गांव एवं सार्वजनिक इकाइयों में दो सप्ताह का आयोजन होना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता सभा का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों में हैंड वाशिंग दिवस एवं वेक्टर नियंत्रण दिवस मनाया जाएगा। सीएचसी पर अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया जायेगा और तरल एवं ठोस कचरा प्रबंधन दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए सभी को आगे आना होगा। स्वच्छता शपथ ग्रहण में स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सीमा सिंह, बीपीएम पंकज मिश्र, डॉ. सुरेश प्रसाद, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. प्रतिमा मिश्र, डॉ. यासमीन बेगम, फार्माशिष्ट महेन्द्र सिंह, पंकज पांडेय, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, कैलाश, रमाशंकर सहित एएनएम व आशा बहुएं उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें