मऊआइमा थाना क्षेत्र के गमरहटा गांव में रविवार सुबह मिली लाश मामले में हत्या की बात सामने आई है। पहले दिन ही मौके पर जुटे लोग व परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
मऊआइमा के भौंका निवासी दिलीप कुमार यादव (35) पुत्र छेदीलाल यादव की दोपहर अपनी बहन को उसके ससुराल वीरापुर रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ पहुंचाने के लिए अपने परिवार के भतीजे राजेश यादव के साथ अलग-अलग बाइक पर सवार होकर गए थे। शाम के समय अपनी बहन को छोड़कर वापस घर लौट रहा था लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने कई स्थानों पर जानकारी इकट्ठा की थी लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह गमरहटा गांव के समीप नाले में ग्रामीणों द्वारा शव देखकर पुलिस को सूचना दी l मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रिपोर्ट आने के बाद घटना या दुर्घटना की बात बताई गई थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।