बरौत में हाईवे पर अतिक्रमण, रोज लगता है जाम
बरौत बाजार में नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण के कारण रोज जाम लग रहा है जिससे राहगीर परेशान होते हैं। अतिक्रमण में सब्जी, ठेलिया, डग्गामार वाहन और दुकानें शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की है...
बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। बरौत बाजार में नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण के चलते रोज जाम लग रहा है। रोज घंटों राहगीर जाम में परेशान होते हैं। जाम की वजह से ही रोडवेज बसें हाईवे ओवरब्रिज से निकल जाती है। स्थानीय लोग प्रयागराज और बनारस जाने के लिए बस का इंतजार ही करते रह जाते हैं।
बरौत में सुबह होते ही सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण का सिलसिला शुरू हो जाता है जो देर रात तक बना रहता है। लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे सड़क पर पूरी तरह एवं बीच में बने डिवाइडर पर भी सब्जी, ठेलिया, डग्गामार वाहन और फुटपाथ पर दुकानें सज जाती हैं। इसकी वजह से कोई भी गाड़ी नीचे से गुजर नहीं पाती। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार उप जिलाधिकारी हंडिया व थाना प्रभारी हंडिया से की लेकिन कार्यवाही शून्य रही। खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।