जसरा में मनाया गया वीर बाल दिवस
Gangapar News - जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। एक समर्थ और सशक्त युवाशक्ति के निर्माण के लिए सबका प्रयास आवश्यक

एक समर्थ और सशक्त युवाशक्ति के निर्माण के लिए सबका प्रयास आवश्यक है। सबके प्रयास की यही सीख हमें हमारे गुरुओं ने दी है। उक्त बातें ब्लॉक सभागार जसरा में आयोजित वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी ने कही। बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर बाल दिवस पूरे देश-विदेश में मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला ने किया। विशिष्ट अतिथि राजाबाबू पाठक ने कहा कि वीर बालक दिवस 26 दिसंबर को प्रत्येक बूथ से लेकर केन्द्र सरकार के पदाधिकारियों द्वारा मनाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री भूपेंद्र पाठक ने की। जबकि कार्यकर्ताओं का स्वागत मंडल महामंत्री नीरज केसरवानी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता राजा बाबू पाठक, प्रीतम केसरवानी, अवध बिहारी मिश्रा, निधीश पाठक, राम केसरवानी, संदीप द्विवेदी, प्रवीण मालवीय सहित एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।