मिट्टी और मानव स्वास्थ्य के अनुकूल है स्मार्ट उर्वरक
Gangapar News - किसान चौपाल बाबूगंज। नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी इन स्मार्ट उर्वरकों का प्रयोग करके
नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी इन स्मार्ट उर्वरकों का प्रयोग करके दानेदार यूरिया व डीएपी की मात्रा आधी कर खेती की लागत कम कर सकते हैं। यह बातें नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत कारडेट फूलपुर द्वारा चयनित गांव हरभानपुर में किसान चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि कारडेट के प्रधानाचार्य डॉ डीके सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि स्मार्ट उर्वरक मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ मानव के स्वास्थ्य के अनुकूल है। किसान चौपाल में किसानों द्वारा धान की में आ रहे विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया गया। कारडेट के आईआरडीपी प्रभारी राजेश सिंह ने जैव उर्वरकों और खरीफ फसल अवशेष प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए फसल अवशेष के माध्यम से एक अच्छी खाद बनाने की विधि बताई।
चौपाल में हरभानपुर के प्रगतिशील किसान बासु चंद्र तिवारी द्वारा नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग कर दानेदार यूरिया एवं डीएपी की मात्रा आधी किए जाने की बात बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरभानपुर के ग्राम प्रधान भुलेश्वर नाथ तिवारी ने किया। कार्यक्रम की अंत में कारडेट के प्रधानाचार्य ने आए हुए प्रगतिशील किसानों को नींबू, आंवला एवं अमरुद का पौध वितरण करके किसानों को प्रोत्साहित किया गया। चौपाल में रामकुमार यादव, वासु तिवारी, राजित राम, कृष्ण बहादुर पटेल, राममूर्ति यादव एवं अन्य प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




