
रीवा रोड पर युवक का शव मिलने से सनसनी
संक्षेप: Gangapar News - कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम दगवा गांव के सामने शनिवार सुबह एक युवक
थाना क्षेत्र के ग्राम दगवा गांव के सामने शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय चंद्र कुमार भारतीय उर्फ मुत्तुले पुत्र सोखे लाल निवासी ग्राम कुखुड़ी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, चंद्र कुमार शुक्रवार देर रात घर से निकला था और शनिवार सुबह उसका शव दगवा गांव के पास रीवा रोड पर डिवाइडर किनारे पाया गया। सूचना मिलते ही राहगीरों ने एंबुलेंस को खबर दी। चंद्र कुमार के दो पुत्र करन (15) और अर्जुन (11) हैं। पिता की अचानक मौत से दोनों बच्चों सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों का कहना है कि चंद्र कुमार मुंबई में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही त्योहार मनाने के लिए घर आया था। घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




