रविवार को हत्या के अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त थाना बारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर बारा विनोद कुमार के अनुसार थाना बारा में पंजीकृत मुकदमे से संबंधित अभियुक्त कोमल मिश्रा उर्फ आदित्य पुत्र बृजेश कुमार मिश्रा निवासी ग्राम चन्द्रा थाना बारा जनपद प्रयागराज को ग्राम रेही थाना क्षेत्र बारा से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी।