ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारनवाबगंज में सांसद ने कछार के गांवों का हाल देखा

नवाबगंज में सांसद ने कछार के गांवों का हाल देखा

फूलपूर सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने बुधवार को विकास खंड कौड़िहर के मुबारकपुर पूरन कछार, नरहा, झिन्हा, सिंघापुर, घाटमपुर, ऊधौपुर, पूरेघासी, पिरदल्लू, बुद्धू का पूरा आदि गावों का दौरा कर बाढ़ के हालात...

नवाबगंज में सांसद ने कछार के गांवों का हाल देखा
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 13 Sep 2018 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

फूलपूर सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने बुधवार को विकास खंड कौड़िहर के मुबारकपुर पूरन कछार, नरहा, झिन्हा, सिंघापुर, घाटमपुर, ऊधौपुर, पूरेघासी, पिरदल्लू, बुद्धू का पूरा आदि गावों का दौरा कर बाढ़ के हालात का जायजा लिया। साथ रहे तहसीलदार सोरांव देवेंद्र यादव को लगातार हालात पर निगरानी रखने के निर्देश दिएl

सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने कहा है कि बाढ़ के दृष्टिगत सारी तैयारियां पूरी कर ली जाय। कई बीघे फसलें डूब चुकी हैं और अभी लगातार पानी बढ़ रहा है। यहां के लोगों को दिक्कतें न हो इसके लिए नाव, जनवरों के लिए भूसा, राशन, मिट्टी के तेल आदि की व्यवस्था की जाय। सपा सांसद श्री पटेल ने प्रशासन से डूबी हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है। सांसद के साथ पूर्व मंत्री अंसार अहमद, जिला महासचिव दूधनाथ पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि कुदंन सिंह यादव, पूर्व प्रधान गंगाराम यादव, जिला प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर, फाफामऊ विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह यादव, आशुतोष तिवारी, कडे़दीन सरोज, कानूनगो एसएस पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें