मांडा। हिन्दुस्तान संवाद
रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली मां, बेटी को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। दोनों को सीएचसी से इलाज हेतु शहर भेजा गया। ग्रामीणों ने कार पकड़कर पुलिस के हवाले कर दी। घटना मांडा थाना क्षेत्र के खवास का तारा बाजार में गुरुवार सुबह नौ बजे हुई।
क्षेत्र के कटका गांव निवासी कौशलेश बिंद ने थाने में तहरीर दी कि उनकी मां फूलकली व बहन तीजा देवी गुरुवार सुबह नौ बजे मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार जाने के लिए घर से निकलीं। खवास का तारा बाजार में साधन तलाशने जैसे ही पहुंचीं, तो मेजा की ओर से आई एक अनियंत्रित कार ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए मांडा सीएचसी ले जाया गया। चोट अधिक होने के कारण सीएचसी से शहर भेज दिया गया। ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाली कार पकड़कर पुलिस के हवाले कर दी। मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच कर रही है।