मिशन प्रेरणा का ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न
गुरुवार के दिन बीआरसी जसरा घूरपुर में बीइओ वेदप्रकाश यादव के नेतृत्व में मिशन प्रेरणा का आनलाइन प्रशिक्षण का सातवां और आठवां बैच का प्रशिक्षण संपन्न...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 23 Jul 2020 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें
गुरुवार के दिन बीआरसी जसरा घूरपुर में बीइओ वेदप्रकाश यादव के नेतृत्व में मिशन प्रेरणा का आनलाइन प्रशिक्षण का सातवां और आठवां बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में शिक्षकों को आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह के बारे में बताया गया। साथ ही प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका एवं प्रेरणा लक्ष्य की भी जानकारी दी गई। इसे विद्यालय में कैसे लागू करें कि बच्चों के सीखने की क्षमता का विकास हो सकें। प्रशिक्षण का प्रस्तुतीकरण एआरपी जितेन्द्र मिश्र, गिरीश चंद्र सिंह, प्रमोद मिश्र, सतीश कुशवाहा एवं महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
