ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारबेलन नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

बेलन नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

छुट्टा मवेशियों को दूसरी ओर खदेड़ रहे अधेड़ को दूसरी ओर के लिए ने गुस्से में ललकारा तो वह डर के मारे नदी में कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। करीब आठ घंटे बाद उसकी लाश नदी से बरामद की गई। एसडीएम...

बेलन नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 11 Jul 2019 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

छुट्टा मवेशियों को दूसरी ओर खदेड़ रहे अधेड़ को दूसरी ओर के लिए ने गुस्से में ललकारा तो वह डर के मारे नदी में कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। करीब आठ घंटे बाद उसकी लाश नदी से बरामद की गई। एसडीएम जितेन्द्र पाल मौके पर पहुंचे। घटना कोरांव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे बेलन नदी के झरवनिया घाट पर हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।झरवनिया गांव निवासी वकील (48) पुत्र मलोली मजदूरी कर गुजारा करता था। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। पत्नी और बच्चे नहीं है। माता सुकुवारी उसकी सहारा थी। बताते हैं कि झरवनिया गांव में उसके घर के आसपास दर्जनों आवारा पशु आ गये थे, जिससे वह गांव के ही अपने भतीजे कमलेश और दूसरे केवल आदिवासी के साथ लगभग एक दर्जन पशुओं को लेकर बेलन नदी के घोरहई घाट पर से खदेड़ते हुए नदी के दूसरे पार हटवारा की ओर छोड़ने जा रहा था। इसी बीच जैसे ही वह गांव के सामने बेलन नदी किनारे पहुंचा तो हटवारा के कुछ लोगों ने पशुओं को लेकर आते हुए वकील और साथियों को ललकारा। आवाज सुनते ही तीनों डर के मारे पशुओं को छोड़कर बेलन नदी में कूद पड़े। कमलेश और केवल तैरकर निकल गए। लेकिन वकील नदी में डूब गया। वकील के डूबने की जानकारी हुई हंड़कम्प मच गया। लोग तत्काल मल्लाहों के साथ नदी में उतरे। करीब आठ घंटे बाद वकील का शव नदी से निकाला जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी पाकर मुम्बई कमाने गया उसका बड़ा भाई सियाराम भी घर के लिए रवाना हो गया है।एसडीएम जितेन्द्र पाल के अनुसार मृतक वकील को कृषक दुर्घटना बीमा के अन्तर्गत सहायता दिलाया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें