ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसामूहिक विवाह : 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सामूहिक विवाह : 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मऊआइमा ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को 25 कन्याओं की शादी हिंदू-मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ कराई...

सामूहिक विवाह : 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 31 Jul 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊआइमा। हिन्दुस्तान संवाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मऊआइमा ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को 25 कन्याओं की शादी हिंदू-मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ कराई गई।

इस दौरान मुख्य अतिथि सोरांव विधायक जमुना प्रसाद सरोज द्वारा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब व निर्धन कन्याओं की सामूहिक शादी कराना बहुत पुण्य का कार्य है। इस दौरान बीडीओ अस्मिता सेन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में जानकारी दी। प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज समी तथा एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने सभी जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। कन्याओं की शादी में चांदी की पाजेब, बर्तन, कपड़े व 35 हजार रुपये का चेक दिया गया। समारोह में 23 हिंदू कन्याओं की शादी सबसदेईया निवासी पंडित बब्लू महाराज ने व दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह काजी जमील उद्दीन मरगामऊ ने कराया। नवविवाहित जोड़ों पर लोगों ने फूल बरसा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एडीओ सुनील कुमार, जिला पंचायत सदस्य कमरुल हसन, मेराज आरिफ तथा सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें