ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारबहरिया में जिंदा जल गई विवाहिता

बहरिया में जिंदा जल गई विवाहिता

बहरिया थाना के क्षेत्र के बिजलीपुर गांव में मंगलवार शाम को खाना बनाते समय छप्पर में आग लग गई। आग इतनी विकाराल हो गई कि छप्पर के साथ-साथ खाना बना रही महिला भी पूरी तरह से जल गई। आसपास के लोग आग बुझाने...

बहरिया में जिंदा जल गई विवाहिता
Center,AllahabadWed, 31 May 2017 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

बहरिया थाना के क्षेत्र के बिजलीपुर गांव में मंगलवार शाम को खाना बनाते समय छप्पर में आग लग गई। आग इतनी विकाराल हो गई कि छप्पर के साथ-साथ खाना बना रही महिला भी पूरी तरह से जल गई। आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश करते रह गये। बहरिया थाना के बिजलीपुर गांव निवासी दिलीप कुमार की पत्नी गीता देवी मंगलवार शाम सात बजे झोपड़ीनुमा छप्पर में खाना बना रही थी। घर के लोग उड़द-मूंग के खेत में काम करने गये थे। इस दौरान चूल्हे की चिनगारी से छप्पर में आग लग गई। गांव वालों के मुताबिक गीता देवी खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश करती रह गई। आग विकराल रूप धारण कर लिया तो गीत देवी लपटों के बीच फंस गई। जब गीता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक छप्पर के साथ गीता भी जल चुकी थी। जानकारी सिकंदरा चौकी इंचार्ज अविनाश राय को हुई तो वह सिपाहियों के साथ पहुंच गये। तब तक खेत में काम कर रहे दिलीप व घर के अन्य सदस्य भी पहुंच गये थे। पुलिस ने जला हुआ गीता का शव कब्जे में ले लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि बुधवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद ही कार्रवाई तय की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें