लालगोपालगंज में सजा रोशनी और फूलों का बाजार
लालगोपालगंज। दीपावली पर्व पर स्थानीय कस्बा उमंग और उत्साह से भरपूर रहा। बाजार में...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 12 Nov 2023 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें
दीपावली पर्व पर स्थानीय कस्बा उमंग और उत्साह से भरपूर रहा। बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ का जमावड़ा लगा रहा। सजावटी सामान के अलावा दीपक ,गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां, माला फूल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और लाइट से बाजार पूरी तरह सजा रहा। वही कस्बे के बगल स्टेशन रोड पर लगे पटाखा की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। मिठाइयां, चीनी के बने खिलौने के आइटम समेत लाई, चने, गट्टे इत्यादि को लोग खूब खरीदारी करते नजर आए। पूरा बाजार हर्षोल्लास के साथ परिपूर्ण रहा। काफी भीड़ के चलते स्थानीय पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही ।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
