एक रन से जसरा ने घूरपुर टीम को हराया
Gangapar News - घूरपुर/लालापुर/बसहरा। लालापुर स्थित हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज के खेल मैदान मनकामेश्वर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट की
लालापुर स्थित हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज के खेल मैदान मनकामेश्वर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रमुख जसरा अजीत सिंह उर्फ पप्पू छतहरा ने किया। उद्घाटन मैच जसरा और घूरपुर की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जसरा की टीम निर्धारित 12 ओवर में 119 रन का लक्ष्य घूरपुर टीम के सामने रखा। घूरपुर की टीम 118 रन के भीतर ही सभी विकेट खो दिए। जसरा की टीम एक रन से विजई हुई। इस मौके प्रधान शंकर लाल पांडेय, स्वामी बृजेशानंद, सतीश शुक्ल, आशीष, वीरेंद्र पांडेय, अजय सिंह, अमर सिंह, सुरेंद्र पांडेय रहे। आयोजक आशीष शुक्ल, सतीश शुक्ल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।