मांडाखास चौराहे पर प्रायः लगता है लंबा जाम, हर वर्ग होता है प्रभावित व परेशान
बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित मांडाखास काली मां चौराहे के पास बेतरतीब खड़े टैंपो एवं अन्य प्राइवेट वाहनों तथा सड़क पर अवैध रूप से किए गए कब्जों...
बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित मांडाखास काली मां चौराहे के पास बेतरतीब खड़े टैंपो एवं अन्य प्राइवेट वाहनों तथा सड़क पर अवैध रूप से किए गए कब्जों के चलते प्रायः लंबा जाम लगता है, जिससे आम राहगीर परेशान होते हैं।
मांडा थाने से पांच सौ मीटर दक्षिण मांडाखास चौराहे के समीप बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर सुबह से देर रात तक सड़क के दोनों तरफ प्राइवेट वाहन व टैंपो बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं, जिससे प्रायः लंबा जाम लगता है। बेतरतीब खड़े टैंपो के चलते आधे से ज्यादा सड़क पर हमेशा टैंपो का जाम लगा रहता है। छह माह पूर्व सभी प्राइवेट वाहनों और टैंपो के लिए थाने द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के समीप टैंपो स्टैंड पर ही टैंपो खड़ी करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष का स्थानांतरण होने के बाद पुनः टैंपो एवं प्राइवेट वाहन चालक मांडाखास काली मां चौराहे के समीप बेतरतीब ढंग से टैंपो खड़ी करने लगे, जिससे लंबा जाम लगना शुरू हो गया। जाम के चलते इस राजमार्ग से गुजरने वाले बड़े वाहन चालकों एवं सवारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह मांडाखास काली मां चौराहे से सटे मांडा राजमहल मार्ग पर भी सड़क पर खड़े ठेलों के चलते लंबा जाम लगता है। जाम में प्रायः प्रशासन और पुलिसकर्मियों के वाहन भी फंसे रहते हैं, लेकिन फिर भी अवैध कब्जे पुलिस व राजस्वकर्मियों को दिखाई नहीं पड़ते।
