ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमांडा पुलिस ने जमा कराए 215 असलहे

मांडा पुलिस ने जमा कराए 215 असलहे

मांडा लोक सभा चुनाव को लेकर मांडा थाने में अब तक लगभग पचास प्रतिशत लाइसेंसी असलहे जमा कराये जा चुके हैं। शेष असलहाधारियों को असलहे न जमा करने पर निरस्तीकरण की चेतावनी दी गई...

मांडा पुलिस ने जमा कराए 215 असलहे
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 01 Apr 2019 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

लोक सभा चुनाव को लेकर मांडा थाने में अब तक लगभग पचास प्रतिशत लाइसेंसी असलहे जमा कराये जा चुके हैं। शेष असलहाधारियों को असलहे न जमा करने पर निरस्तीकरण की चेतावनी दी गई है।

इंस्पेक्टर मांडा भरत कुमार ने बताया कि रविवार शाम तक मांडा थाने में कुल 215 असलहे जमा किये जा चुके हैं। कुछ असलहाधारियों ने दुकानों पर असलहे जमा करके उसकी रसीद दी है। मांडा थाना क्षेत्र में कुल 557 असलहे हैं। बताया कि मांडा थाना क्षेत्र में कुल 33 लोगों के खिलाफ गुंडा अधिनियम की कार्रवाई की गई है, अभी 42 लोगों की पत्रवली लंबित है। इसके अलावा लगभग 100 लोगों के खिलाफ 110 जी मिनी गुंडा की कार्यवाही भी हो चुकी है। आदर्श आचार चुनाव संहिता के तहत निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें