Mahuwari Khurd Village Faces Health Crisis as Rainwater Accumulates for a Month रात होने के कारण नहीं खोला जा सका जल निकासी का पूरा रास्ता, बजबजा रही बस्ती, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMahuwari Khurd Village Faces Health Crisis as Rainwater Accumulates for a Month

रात होने के कारण नहीं खोला जा सका जल निकासी का पूरा रास्ता, बजबजा रही बस्ती

Gangapar News - मांडा। एक महीने से महुआरीखुर्द गांव में जमे बरसाती पानी से बीमारी फैलने की आशंका

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 20 Sep 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
रात होने के कारण नहीं खोला जा सका जल निकासी का पूरा रास्ता, बजबजा रही बस्ती

एक महीने से महुआरीखुर्द गांव में जमे बरसाती पानी से बीमारी फैलने की आशंका की खबर प्रकाशित होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जेसीबी संग पहुंच जमे पानी को शुक्रवार रात निकलवाना शुरू किए, लेकिन रात होने के कारण पूरी तरह पानी निकाला नहीं जा सका और दूसरे दिन बस्ती बजबजाती रही तथा मुख्य मार्ग पर जाम लगता रहा, लेकिन जेसीबी नहीं आया। मांडा ब्लॉक के महुआरीखुर्द ग्राम पंचायत में पिछले एक महीने से जमे बरसाती की खबर सोमवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने एक महीने से महुआरीखुर्द में भरा है बारिश का पानी, बीमार हो रहे लोग खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।

खबर का असर हुआ और जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार सायं पीडब्ल्यूडी के जेई सत्य वीर सिंह, स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ जेसीबी सहित महुआरीखुर्द गांव में शुक्रवार देर शाम पहुंचे और जेसीबी से एक माह से गांव में जमे बदबू युक्त बरसाती पानी को निकलवाना शुरू कराया, लेकिन रात अधिक होने के कारण बस्ती के ज्यादातर मोहल्लों का बरसाती पानी नहीं निकलवाया जा सका। दूसरे दिन शनिवार को वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर महुआरीखुर्द गाँव के सामने दिन भर जाम भी लगता रहा, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। महुआरीखुर्द गांव के गंगा सागर, जय हिंद चौहान, अनिल कुमार, संजय चौहान, राजू चौहान, अखिलेश चौहान, पवन, शिव सागर यादव, सोमदेव, लाल बहादुर, संदीप कुमार, अजय कुमार, राम आसरे, चरन सिंह, जीतेंद्र सिंह चौहान, गजराज, राम बहादुर, राम राज, राम चंद्र यादव आदि का कहना है कि गाँव के ज्यादातर बस्ती की सफाई नहीं हो पायी और दूसरे दिन शनिवार को जेसीबी न आने से गांव में फैले बरसाती पानी के बदबू के चलते जीना दूभर हो गया है तथा संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। उक्त लोग बीडीओ मांडा और एसडीएम मेजा को एक सप्ताह पहले ज्ञापन भी दे चुके हैं। स्थिति में सुधार हेतु देर रात आया जेसीबी उन अवैध निर्माणों को नहीं हटा पाया, जिसके चलते गाँव में बरसाती पानी एक महीने से जमा हुआ है। ग्रामीणों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि एक महीने से बरसाती पानी से डूबे पूरे गाँव को मुक्ति मिल सके और बदबू के चलते लोग संक्रामक बीमारियों से परेशान न हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।