ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारलॉकडाउन : पड़ोस में रामायण देखने भी नहीं जा रहे लोग

लॉकडाउन : पड़ोस में रामायण देखने भी नहीं जा रहे लोग

कोरोना जैसी महामारी के भय से लोग दूसरे के घर रामायण देखने जाने से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं। धार्मिक धारावाहिक रामायण का 1987-88 में जब पहली बार प्रसारण हो रहा था उस समय गांवों में टेलीविजन की संख्या...

लॉकडाउन : पड़ोस में रामायण देखने भी नहीं जा रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 05 Apr 2020 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना जैसी महामारी के भय से लोग दूसरे के घर रामायण देखने जाने से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं। धार्मिक धारावाहिक रामायण का 1987-88 में जब पहली बार प्रसारण हो रहा था उस समय गांवों में टेलीविजन की संख्या बहुत कम थी। जिसके पास टीवी था उसके घर पर रविवार को सुबह 9 बजे लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती थी। अब अधिकांश लोगों के पास टीवी उपलब्ध है लेकिन अब भी अनेक परिवार ऐसे हैं जिनके पास टीवी नहीं है।

वे रामायण धारावाहिक देखने के लिए उत्सुक रहते हैं लेकिन कोरोना के भय के कारण किसी के घर नहीं जा रहे हैं। भगवान प्रसाद, पवनेश कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि उनके घर पर टीवी नहीं है। वे रामायण देखना चाहते हैं लेकिन वर्तमान स्थिति में लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में किसी के घर जाने पर उसे भी बुरा लग सकता है तथा अपना दिल भी पड़ोस में जाकर बैठने के लिए गवाही नहीं देता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें