ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारश्रीमद् भागवत कथा सुन भावविभोर हुए श्रोता

श्रीमद् भागवत कथा सुन भावविभोर हुए श्रोता

लालगोपालगंज स्थित आशीर्वाद दुर्गा पूजा पंडाल स्थल में श्रीमद भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ का विशेष आयोजन किया गया है। वृंदावन से पधारी कथा व्यास...

श्रीमद् भागवत कथा सुन भावविभोर हुए श्रोता
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 06 Mar 2021 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

लालगोपालगंज स्थित आशीर्वाद दुर्गा पूजा पंडाल स्थल में श्रीमद भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ का विशेष आयोजन किया गया है। वृंदावन से पधारी कथा व्यास नीलमणि देवी ने कथा के दूसरे दिन प्रथम स्कंध, शुकदेव आगमन व महाराजा परीक्षित के जन्म की कथा सुंदर ढंग से वर्णन किया। इस अवसर पर पंडाल महिलाओं व क्षेत्रीय लोगों से भरा रहा। आयोजकों ने पंडाल को भव्य रूप दे रखा था। शनिवार को मुख्य यजमान कमला अग्रवाल ने अपने परिवार सहित प्रभु का विधि-विधान से पूजन कर कथा का शुभारंभ करवाया।

कथा व्यास नीलमणि देवी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के माधुर्य भाव की विस्तृत व्याख्या की। इसके बाद भागवत के प्रथम स्कंध का वर्णन किया। आयोजक मनीष कुमार अग्रवाल (बिन्नी) ने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार जताया। इस अवसर पर गौरवराज अग्रवाल, कार्तिके अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रिषभ अग्रवाल, रच्चित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें