ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारगलत रिपोर्ट देने पर लेखपाल निलंबित, कानूनगो को आरोप पत्र

गलत रिपोर्ट देने पर लेखपाल निलंबित, कानूनगो को आरोप पत्र

खानपुर स्थित तालाब पर बनाए गए मकान की जांच के बाद गलत रिपोर्ट लगाने पर एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। साथ ही कानूनगो को आरोप पत्र थमाया...

गलत रिपोर्ट देने पर लेखपाल निलंबित, कानूनगो को आरोप पत्र
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 31 Jul 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मेजा। हिन्दुस्तान संवाद

खानपुर स्थित तालाब पर बनाए जा रहे मकान जल्द ढहाए जाएंगे। एसडीएम मेजा रेनू सिंह ने मकान को ढहाने के लिए तहसीलदार विशाल शर्मा को पत्र लिखा है। तहसीलदार ने बताया कि वह एक दो दिन में टीम के साथ गांव पहुंचकर कार्रवाई करेंगे। गांव के एक व्यक्ति ने माह भर पहले एसडीएम मेजा से शिकायत कर रखी थी कि गांव के लियाकत अली व बफाती ने तालाब की जमीन को पाटकर भवन का निर्माण कर रखा है। इसके आगे भी निर्माण कार्य कर रहा है। एसडीएम ने लेखपाल शेषमणि श्रीवास्तव से जांच करवाई तो लेखपाल ने रिपोर्ट गलत लगाई। एसडीएम ने राजस्व टीम भेजी तो लेखपाल के गलत कारनामे की कलई खुल गई। एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया, जबकि कानूनगो को आरोप पत्र भेजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें