अधिवक्ताओं के दबाव में तहसीलदार का स्थानान्तरण
Gangapar News - अधिवक्ताओं की हड़ताल का असर, मेजा की तहसीलदार रोशनी सोलंकी का हुआ स्थानान्तरण मेजा। अधिवक्ताओं की हड़ताल का असर यह रहा कि डी एम प्रयागराज मनीष कुमार वर्

अधिवक्ताओं की हड़ताल का असर यह रहा कि डीएम प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने तहसीलदार मेजा रोशनी सोलंकी का स्थानान्तरण बारा तहसील कर दिया। उनके स्थान पर मेजा तहसील में मांडा के नायब तहसीलदार पद पर रहे यमुना प्रसाद वर्मा को प्रभारी तहसीलदार का पद भार दिया गया। बता दें मेजा तहसीलदार रोशनी सोलंकी व मेजा के कुछ अधिवक्ताओं के बीच किसी बात को लेकर बातचीत बढ़ गई थी, इस बात की शिकायत तहसीलदार ने एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय से की तो इस बात की जानकारी मिलने पर मेजा के अधिवक्ता भड़क गए। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता लामबंद होकर एसडीएम कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में तालाबंदी कर तहसीलदार रोशनी सोलंकी के स्थानान्तरण न होने तक हड़ताल जारी रखी।
अधिवक्ता संघ की मांग पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी सीटी सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी। पिछले शनिवार को एडीएम सीटी मेजा तहसील पहुंच अधिक्ताओं से मिल वार्ता कर रिपोर्ट डीएम को दी तो उन्होंने तहसीलदार का स्थानान्तरण बारा कर दिया। तहसीलदार मेजा रोशनी सोलंकी के स्थान्तरण का आदेश जैसे ही मेजा के अधिवक्ताओं को मिला बार एसोसिएशन मेजा के मंत्री अतुल वैभव द्विवेदी सहित अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए डीएम प्रयागराज के प्रति आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




