Lal Gopalganj Municipality Honored for Cleanliness Efforts वस्त्र भेंट कर सफाईकर्मियों का बढ़ाया मान, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLal Gopalganj Municipality Honored for Cleanliness Efforts

वस्त्र भेंट कर सफाईकर्मियों का बढ़ाया मान

Gangapar News - लालगोपालगंज। दिन-रात अथक परिश्रम कर नगर पंचायत लालगोपालगंज को स्वच्छ बनाए रखना और आम लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 4 Oct 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
वस्त्र भेंट कर सफाईकर्मियों का बढ़ाया मान

दिन-रात अथक परिश्रम कर नगर पंचायत लालगोपालगंज को स्वच्छ बनाए रखना और आम लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष जुलेखा बानो और अधिशासी अधिकारी पदमजा मिश्रा ने महिला सफाई कर्मियों को साड़ी व पुरुष सफाई कर्मियों को वर्दी भेंटकर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी को एक-एक सेट पीपीई किट प्रदान किया गया। अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता के महत्व पर भी प्रकाश डाला।अधिशासी अधिकारी पदमजा मिश्रा ने बताया कि नगर के सभी 15 वार्ड में 100 सफाई कर्मी कार्यरत है। जिसमें 75 पुरुष व 25 महिलाएं शामिल हैं। नगर पंचायत कार्यालय में राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।

दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया ।साथ ही उनके बताए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मुख्तार अहमद, वरिष्ठ लिपिक कृष्ण कुमार, राम कैलाश यादव, संजय मौर्य, देवराज समेत कई सभासद उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।