ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारलखरांवा की टीम ने जीता फाइनल

लखरांवा की टीम ने जीता फाइनल

किंग इलेवन क्रिकेट क्लब कुसुंगुर वाले पंडित जी के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता...

लखरांवा की टीम ने जीता फाइनल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 27 Dec 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

किंग इलेवन क्रिकेट क्लब कुसुंगुर वाले पंडित जी के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका फाइनल मैच लखरावां और फाफामऊ टीम के बीच खेला गया। लखरावां विजेता और फाफामऊ को उपविजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिशांत पांडे विशिष्ट अतिथि घनश्याम यादव सचिव व समाजसेवी अधिवक्ता अजय मिश्रा ने कहा कि खेल से सामाजिक एकता, भाईचारा, प्रेम और स्वस्थ शरीर का विकास होता है। कार्यक्रम के आयोजक शशांक त्रिपाठी रहे। इस मौके पर विनय त्रिपाठी, पंकज यादव, विजय मिश्रा, ओमप्रकाश तिवारी, सिंपल मिश्रा, अभिनव त्रिपाठी, निशांत, शुभांक, सुधांशु, अंजन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े