ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारकोटेदार ने जाब कार्ड धारकों को अनाज देने से किया मना

कोटेदार ने जाब कार्ड धारकों को अनाज देने से किया मना

शासन के निर्देश पर मनरेगा जाब कार्ड धारक, अन्त्योदय तथा श्रम विभाग से रजिस्टर्ड श्रमिकों को तीन माह तक मुफ्त में 20 किलो गेंहू तथा 15 किलो चावल दिए जानें का निर्देश है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।...

कोटेदार ने जाब कार्ड धारकों को अनाज देने से किया मना
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 02 Apr 2020 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बरसैता गांव का कोटदार मनोज कुमार कुछ इसी तरह का कार्य कर रहा है, जिससे मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों में भी रोष है। गांव के राम निहोर निषाद, बाबूराम, भगवान दास निषाद, चिरौजा देवी, रामानंद, राजपति, धनपत्ती, शिव देवी, बिमला देवी, उमाशंकर निषाद, राजरूप निषाद, दयाशंकर निषाद, गेंदाकली, जयपत्ती, भुअर, नंदलाल निषाद, उमेश कुमार, शंकर लाल निषाद, किशोरी लाल सहित दर्जनों से अधिक जाब कार्ड धारक अपने हक से वंचित किए जा रहे हैं। सभी मनरेगा जाब कार्ड धारकों ने बताया कि उनकी यहां खेतीबारी नाम मात्र है, वह भी इस बार कुछ पैदा नहीं हुआ है। शासन के निर्देश बावजूद उन्हें राशन की दुकान से निर्धारित अनाज कोटदार नहीं दे रहा है। जब उसके पास गए तो उसने यह कहते हुए देनें से मना कर दिया कि उन सभी का नाम लिस्ट में नहीं है। कोटेदार की बात सुन सभी को सांप सूघ गया। वह एस डी एम मेजा से बात करने की कोशिश किए किन्तु उनका फोन नहीं उठ सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें