ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारकोटा निरस्त न करने का विरोध, एसडीएम का घेराव किया

कोटा निरस्त न करने का विरोध, एसडीएम का घेराव किया

सैदाबाद के खेरूआ नेवादा गांव का कोटा बीते नौ माह से निलंबित है, लेकिन आधिकारी कोटे को निरस्त नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों और कोटेदार के बीच मिलीभगत की आंशका पर हंडिया पहुंची महिलाओं और पुरूषों ने...

कोटा निरस्त न करने का विरोध, एसडीएम का घेराव किया
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 22 Nov 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सैदाबाद के खेरूआ नेवादा गांव का कोटा बीते नौ माह से निलंबित है, लेकिन आधिकारी कोटे को निरस्त नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों और कोटेदार के बीच मिलीभगत की आंशका पर हंडिया पहुंची महिलाओं और पुरूषों ने एसडीएम का घेराव किया। उपजिलाधिकारी के चुनाव के बाद कोटे को निरस्त करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। खेरूआ नेवादा गांव निवासी अखिलेश केशरी ने बताया कि गांव के पूर्व कोटेदार सुरेंद्र सिह बीते दो सालों से 204 कार्डधारकों को राशन नहीं दे रहे थे। जनवरी में सैकड़ो की संख्या में पीड़ितो ने उपजिलाधिकारी के पास कोटेदार सुरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत की। जांच में एसडीएम को खाद्यान वितरण में अनियमितता मिली। इसमें 204 पात्रों को बीते दो साल से गल्ला नहीं दिया जा रहा था। कोटे को बीते 29 मार्च को निलंबित कर दिया गया। 15 दिन के भीतर आपूर्ति निरीक्षक से एसडीएम ने स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन आपूर्ति निरीक्षक नौ माह से टाल मटोल कर रहे थे। ग्रामीणों को कोटेदार व आपूर्ति निरीक्षक के बीच मिलीभगत की आशंका हुई। सैकड़ों महिलाओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी व आपूर्ति निरीक्षक के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यालय में बैठे उपजिलाधिकारी को महिलाओं ने घेरकर कोटे को जल्द से जल्द निरस्त करके नई दुकान आवंटित करने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें