बस अड्डे से बरामद हुई अपहर्ता
तीस जनवरी को मार्ग से अपहृत बालिका को चौबीस घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने बरामद कर...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 01 Feb 2021 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें
तीस जनवरी को मार्ग से अपहृत बालिका को चौबीस घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया।
बहरिया थाना अन्तर्गत कनेहटी गांव निवासी क़ुद्दूस ने तीस जनवरी को फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसकी बारह वर्षीय पुत्री अनुष्का का कोई अज्ञात युवक अपहरण कर ले गया है जिस पर सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने रविवार देर शाम बालिका को फूलपुर बस अड्डे से बरामद कर लिया। जब युवक उसे कहीं ले जाने वाला था लेकिन इफको चौकी प्रभारी श्रवण कुमार व कांस्टेबल निधि यादव के पहुंचते ही युवक फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा।
