ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारकौड़िहार बाजार सील हॉटस्पॉट घोषित, नहीं खुलेंगे बैंक

कौड़िहार बाजार सील हॉटस्पॉट घोषित, नहीं खुलेंगे बैंक

कौड़िहार में रह रही एक महिला सिपाही और एक वकील के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को तहसील प्रशासन ने कौड़िहार बाजार को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। गुरुवार दोपहर कौड़िहार बाजार में भारी...

कौड़िहार बाजार सील हॉटस्पॉट घोषित, नहीं खुलेंगे बैंक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 23 Jul 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कौड़िहार में रह रही एक महिला सिपाही और एक वकील के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को तहसील प्रशासन ने कौड़िहार बाजार को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया।

गुरुवार दोपहर कौड़िहार बाजार में भारी भीड़ की सूचना पर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, कानूनगो शिव शंकर पटेल होलागढ़ थानाध्यक्ष का कार्यभार देख रहे राघवेंद्र पांडेय के साथ आ पहुंचे। बाजार बंद कराने लगे भारी फोर्स देखकर कुछ दुकानदार समान समेटने लगे तो कुछ समान छोड़कर भाग निकले। बाकी बचे दुकानदार अपने शटर धड़ाधड़ गिराने लगे। कानूनगो शिव शंकर पटेल ने बताया कि हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद बाजार को चारों ओर से बंद कर दिया गया है। अभी पचदेवरा रोड़ और ब्लॉक रोड को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि कौड़िहार स्थित दो बैंक भी हॉटस्पॉट के दौरान नहीं खुलेंगे। हॉटस्पॉट 7 दिनों तक रहेगा। यदि इस दौरान कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो इसे बढ़ा दिया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े