ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारधूमधाम से निकाला गया करमा का रामदल

धूमधाम से निकाला गया करमा का रामदल

असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक दशहरा करमा बाजार में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को दशहरा मेला देखने दूर-दूर से लोग करमा पहुंचे, जिसमें क्षेत्रीय विधायक उज्ज्वल...

असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक दशहरा करमा बाजार में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को दशहरा मेला देखने दूर-दूर से लोग करमा पहुंचे, जिसमें क्षेत्रीय विधायक उज्ज्वल...
1/ 2असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक दशहरा करमा बाजार में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को दशहरा मेला देखने दूर-दूर से लोग करमा पहुंचे, जिसमें क्षेत्रीय विधायक उज्ज्वल...
असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक दशहरा करमा बाजार में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को दशहरा मेला देखने दूर-दूर से लोग करमा पहुंचे, जिसमें क्षेत्रीय विधायक उज्ज्वल...
2/ 2असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक दशहरा करमा बाजार में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को दशहरा मेला देखने दूर-दूर से लोग करमा पहुंचे, जिसमें क्षेत्रीय विधायक उज्ज्वल...
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 11 Oct 2019 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक दशहरा करमा बाजार में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को दशहरा मेला देखने दूर-दूर से लोग करमा पहुंचे, जिसमें क्षेत्रीय विधायक उज्ज्वल रमण सिंह भी शामिल रहे। रात्रि आठ बजे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष केशरी ने बारादरी मैदान में भगवान राम की आरती की। इसके बाद रामदल दर्शन देने निकला। दल के पीछे शिव-पार्वती, हरि-विष्णु, गंगा अवतरण, हरिश्चन्द्र, कृष्ण सुदामा आदि की आकर्षक झांकियां निकाली गईं। रामदल शहीद चैराहा से घूमकर पटेल चौराहा पहुंचा, जहां पद्रर्शन के आधार पर चौकी के कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।

बाद में राम का दल काली मंदिर पहुंचा जहां रावण दहन किया गया। रावण दहन होते ही पूरा मेला जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। पूरी रात चले मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। घूरपुर के अलावा कौंधियारा व लालापुर थानों की फोर्स तैनात की गई थी। मेले की प्रबंधन व्यवस्था में प्रधान अमर बहादुर सिंह, केशव पाण्डेय, सूरज मिश्र, अमरीश जायसवाल, पिंटू यादव, संतोष केशरी, बबलू साहू, भानू मिश्र, अनुराग जायसवाल, जीत लाल जायसवाल, दुर्गेन्द्र प्रताप सिंह सहित करमा के सभी व्यापारी वर्ग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें