ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारअष्टमी पर कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद

अष्टमी पर कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद

अष्टमी पर कन्या पूजन कर लिया आर्शिवाद-मां के जयकारों से गूंजे पूजा पांड़ाल-करछना। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन रविवार को कन्याओं का पांव पखार पूजन कर...

अष्टमी पर कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 22 Oct 2023 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन रविवार को कन्याओं का पांव पखार पूजन कर भक्तों ने आशीर्वाद लिया। क्षेत्र के ज्यादातर गांवों और स्थानीय बाजारों, देवी मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का दर्शन और कीर्तन भजन करते लोगों में भक्ति भाव का उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्र के आठवें दिन अष्टमी पर महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना के साथ पूजा पांडाल मंगलगीत और मां के जयकारो से गुंजायमान हो उठा। आयोजक मण्डल की ओर से कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान कन्याओं की चरण पूजा करते हुए महिलाओं ने उनका आशीष प्राप्त किया। करछना समेत कौवा, भड़ेवरा, खांई, सहित कई गांवों में महिलाओं ने कन्या पूजन कर दान पुण्य कमाया। क्षेत्र के प्राचीन देवी मंदिरों में करछना काली धाम,बौलिया देवी भुंड़ा,संजई मंशा देवी,नारायणी धाम नरैना,मां काली धाम भड़ेवरा,मां विध्यवासिनी धाम घटवा,जरियन धाम घोरहट आदि शक्ति पीठों पर भी लोगों ने रतजगा रख मां की आराधना की। जहां आठवें दिन पंड़ाल में कन्या पूजन के उपरांत जुटे लोगों ने देवी की मंगल आरती और जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। उधर लोग समापन दिवस के पूर्व से ही हवन और भंड़ारे की तैयारी में जुटे देखे गये।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें