Kabaddi Competition Held in Shahpur Dandi Promoting Physical and Mental Well-being खेल से होता है मानसिक और शारीरिक विकास, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsKabaddi Competition Held in Shahpur Dandi Promoting Physical and Mental Well-being

खेल से होता है मानसिक और शारीरिक विकास

Gangapar News - बरौत। क्षेत्र के शाहपुर डांडी में कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 12 Sep 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
खेल से होता है मानसिक और शारीरिक विकास

क्षेत्र के शाहपुर डांडी में कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा नेता डॉ सुरेश मौर्य ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद मानसिक और शारीरिक दोनों तरह के व्यायाम प्रदान करता है। शारीरिक रूप से खेल हड्डियों, मांसपेशियों और हृदय को मजबूत करते हैं। समन्वय और संतुलन में सुधार करते है और रोगों के जोखिम को कम करने में सहायक होता है। मानसिक रूप से खेल तनाव, चिंता और अवसाद को कम करते है और आत्मविश्वास में सुधार करते है।

साथ ही ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ाते है। अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद हारुन व दिवाकर सोनी ने किया। रेफरी श्याम रूप व विधायक बिंद रहे। इस मौके पर कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख रोशन अली, ग्राम प्रधान शाहपुर राजेश कुमार बिंद व ग्राम प्रधान डाडी प्रेमचंद, ग्राम प्रधान श्रीपुर ओमप्रकाश बिंद, डॉ बी प्रसाद बिंद, शिव प्रसाद दिव्यांशु बिंद, रोहित पाल, लालचंद बिंद, ललई, शमशाद अली, अमन, बुधन, दीपक बिंद, झगरी, माता राज बिंद, जय शंकर बिंद, संदीप, सुभाष चंद्र बिंद, रामसनेही कनौजिया, अशोक मिश्रा राजेंद्र प्रसाद मौर्य, मदारी बिंद, राजकुमार बिंद, आशुतोष, अजय कुमार सोनी, रोहित पाल सहित तमाम लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।