Jewelry Merchant Murdered by Trio Body Disposed in Canal आभूषण कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या, शव नहर में फेंककर भागे , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsJewelry Merchant Murdered by Trio Body Disposed in Canal

आभूषण कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या, शव नहर में फेंककर भागे

Gangapar News - तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, एक को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो फरार मऊआइमा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 17 Aug 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
आभूषण कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या, शव नहर में फेंककर भागे

घर से दुकान पर जा रहे आभूषण कारोबारी की तीन युवकों ने हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। ग्रामीणों ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लगभग आधे घंटे बाद शव को बरामद किया। मऊआइमा थाना क्षेत्र के रमना मानी उमरपुर निवासी 22 वर्षीय अमन सोनी पुत्र अजय सोनी ने बाराडीह में आभूषण की दुकान की है। रविवार को पूर्वाह्न 11: 30 बजे वह घर से अपनी दुकान जा रहा था कलुआपुर मजरा हरखपुर गांव स्थित छोटी नहर के पास घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने उसे घेरकर चाकुओं से हमला कर दिया।

चीख पुकार सुनकर जब तक आसपास के लोग बीच बचाव करने पहुंचते बदमाशों ने उसका गला रेतकर नहर में धकेल दिया और भागने लगे। बाइक पर बैठकर दो युवक मौके से फरार हो गए जबकि एक नहीं बैठ पाया। उसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पकड़े गए युवक की पहचान शुभम पुत्र राम सेवक पटेल निवासी बराडीह थाना मऊआइमा के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि गहना बनाने का आर्डर और एडवांस देने को कहकर अमन को यहां बुलाया गया था। इस दौरान उनकी मारपीट हो गई। लोगों का आता देख गला रेतकर नहर में फेंककर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दो युवक अमन सोनी को मार रहे थे। जबकि शुभम पटेल रखवाली में लगा हुआ था कि ताकि लोगों के आने पर वह भाग सकें। अमन सोनी के पिता अजय कुमार सोनी ने बेटे की हत्या और राज छुपाने के लिए शव नहर में फेंकने की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने शुभम पटेल, प्रेम कुमार पटेल तथा देवेन्द्र पटेल निवासी बराडीह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद पिता अजय कुमार माता संजू देवी बहन नेहा समेत अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।