ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारजसरा सीएचसी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण

जसरा सीएचसी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण

सीएचसी जसरा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में वेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की आशाओं का गैर संचारी रोग के प्रशिक्षण की राज्य स्तरीय प्रशिक्षण टीम के द्वारा निरीक्षण किया...

जसरा सीएचसी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 12 Feb 2020 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएचसी जसरा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में वेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की आशाओं का गैर संचारी रोग के प्रशिक्षण की राज्य स्तरीय प्रशिक्षण टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया।

सीएचसी जसरा के अधीक्षक डा. तरुण पाठक ने आशाओं को बताया कि गैर संचारी रोंगों में मोटापे को एक बहुत बड़ा कारण बताया गया है। डा. पाठक ने कहा कि सभी आशाओं का एक फेमिली हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। इसमें प्रतिवर्ष प्रत्येक ब्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी। ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज कुमार मिश्र ने आशाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जैसे आपने मात्र मृत्यु दर,शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण और परिवार नियोजन सेवाओं में अपना अतुलनीय योगदान दिया है। प्रशिक्षण में राज्य स्तर की प्रशिक्षक अर्चना श्रीवास्तव, अंजनी मिश्र, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सीमा सिंह, सोहन लाल शुक्ल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें