ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारजनसत्ता दल लोकतांत्रिक व्यापार प्रकोष्ठ का गठन

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक व्यापार प्रकोष्ठ का गठन

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए स्थानीय कस्बा में व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया है। मंगलवार को कस्बा स्थित बैठक कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस दौरान पार्टी के...

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक व्यापार प्रकोष्ठ का गठन
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 26 Aug 2020 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए स्थानीय कस्बा में व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया है। मंगलवार को कस्बा स्थित बैठक कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस दौरान पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगापार राकेश जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं की लड़ाई जनसत्ता पार्टी पूरी तन्मयता से लड़ेगी। बा पारियों के हित में जो भी जरूरत होगी पार्टी उनके लिए खड़ी है। इससे पूर्व नगर अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने व्यापार प्रकोष्ठ का गठन कर नामिक पदाधिकारियों की घोषणा किया। कस्बा के राजेश कुमार उर्फ बब्लू केसरवानी को व्यापार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया। धुन्नीलाल गुप्ता व सतीश जयसवाल उपाध्यक्ष बने। वहीं विजय भास्कर उर्फ संते तिवारी को प्रधान महा सचिव, हाजी अबरार अहमद को महासचिव एवं विरेंद्र कुमार शर्मा एवं श्याम बाबू पुष्पाकर को सचिव के पद पर मनोनयन किया गया। फूलचंद्र चौरसिया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कृष्ण कुमार साहू ने किया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नीरज सिंह, जिला महासचिव रमेश पटेल द्वारा माल्यार्पणकर बधाई दी गई। इस मौके पर आशीष जायसवाल, मो. आलम फारुकी, कृष्ण कुमार जायसवाल, डॉ. एचके दास, अनिल जयसवाल, प्रनव सिंह, अमन जयसवाल, शिव कुमार गुप्ता, शिवमंगल केसरवानी, अशोक केसरवानी, सलमान, संस्कार केसरवानी, महेश केसरवानी, नितीश अग्रवाल, रहमान आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें